पटना। बिहार राज्य फिल्म विकास निगम और कला संस्कृति विभाग, बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आठ दिवसीय पटना फिल्म फेस्टिवल 2016 का शुक्रवार को राजधानी के रीजेंट सिनेमा में भव्य शुभारंभ हुआ ।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और बिहार गीत से हुई । इसके बाद फिल्म फेस्टिवल में आये अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।
उद्घाटन सत्र के शुरूआत में बिहार राज्य फिल्म विकास निगम के एमडी गंगा कुमार ने स्वागत भाषण के जरिए तमाम अतिथियों का आभार जताया। साथ ही रीजेंट सिनेमा के डायरेक्टर सुमन सिन्हा ने सभी अततिथियों को बुके देकर उनका अभिभावदन किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि फ़िल्में हमारी समाज, सोच, सभ्यता और संस्कृति को दिखाती हैं।
उन्होंने कहा कि इसको ध्यान में रखकर ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय के साथ-साथ राज्य में फिल्मों के विकास को भी महत्व दिया है। वहीँ मौके पर मौजूद भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण विभाग की डिप्टी डायरेक्टर तनु राय ने कहा कि बिहार सरकार और बिहार राज्य वित्त निगम का यह प्रयास सराहनीय है।
भारत सरकार ऐसे महोत्सव के आयोजन को प्रोत्साहित करती है। कार्यक्रम में एक डिस्कशन सत्र का भी आयोजन किया गया जिसमें जाने माने फिल्म डायरेक्टर इम्तियाज अली के साथ अभिनेता क्रांति प्रकाश झा और हिरेन पांडेय ने बातचीत की।
कार्यक्रम में बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम की विशेष कार्य पदाधिकारी शांति व्रत, गुटरूगूं फेम अभिनेता के के गोस्वामी, अभिनेता विनीत कुमार, अभिनेता क्रांति प्रकाश झा, फिल्म समीक्षक विनोद अनुपम, फिल्म फेस्टिवल के संयोजक कुमार रविकांत, मीडिया प्रभारी रंजन सिन्हा इत्यादि भी मौजूद रहे।