छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के धमतरी की बेटी ने अपनी बहादुरी से पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। मुजगहन गांव की बेटी नीलम ध्रुव को 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार देंगे। वीरता पुरस्कार के लिए चुने जाने से परिवार समेत पूरा गांव खुशी से फूला नहीं समा रहा है।
नीलम ध्रुव ने अपने अद्भुत साहस और सूझबझ का परिचय देते हुए 4 साल की बच्ची को तालाब में डूबने से बचाया था। नीलम खुद तैरना नहीं जानती लेकिन अपनी हिम्मत से तालाब में डूबती बच्ची को देखकर कूद गई और उसे बचा लिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal