Wednesday , September 11 2024

बीजेपी नेता ब्रजपाल तेवतिया के शूटआउट पर बड़े खुलासे

bajrबीजेपी नेता ब्रजपाल तेवतिया पर सरेशाम हुए जानलेवा हमले के बाद यूपी में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है. पुलिस ने अभी तक एक महिला कांस्टेबल सहित करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।
1. इस मामले में कांस्टेबल सुनीता और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है। कुख्यात अपराधी राकेश हसनपुरिया की पत्नी सुनीता इस वक्त बागपत में तैनात है।
2. राकेश करीब 13 साल पहले 2003 में एक पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था।बताया जाता है कि ब्रजपाल तेवतिया ने ही राकेश की मुखबिरी की थी।
3. इस मामले में सुनीता के अलावा शेखर चौधरी और मनोज फौजी को भी हिरासत में लिया गया है. शेखर रजापुर और मनोज महरौली का रहने वाला है। तेवतिया भी महरौली के रहने वाले हैं।
4. तेवतिया की अपने गांव में पुरानी रंजिश चल रही थी. इसी चक्कर में उनपर जानलेवा हमला हुआ है।ऐसा कहा जा रहा है कि राजनगर में एक प्लॉट को लेकर रंजिश चल रही थी।
5. हमले में शामिल फॉर्च्यूनर कार बरामद मोदी नगर से बरामद की गई है जबकि एक स्विफ्ट कार हरिद्वार से बरामद की गई है। फॉर्च्यूनर पर लगा नंबर (UK08 M 66) गलत पाया गया है।
6. रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया गया। हमलावर भाड़े के शूटर थे। जिस वक्त बीजेपी नेता पर हमला हुआ, उस वक्त वो किसी की तेरहवीं से लौट रहे थे. ग्रामीण इलाका होने की वजह से मौके का कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं उपलब्ध है।
7. हालांकि अभी सुनीता इस मामले में अपना हाथ होने से इनकार कर रही है। लेकिन वो इतना जरूर कह रही थी कि वो अपनी पति के एनकाउंटर का बदला तेवतिया से लेना चाहती थी।
8. इससे पहले भी तेवतिया पर हमले की प्लानिंग की गई थी लेकिन ऐन वक्त पर तेवतिया का प्लान बदल गया था।
9. बीजेपी नेता को पहले जान से मारने की धमकी मिल चुकी है, इसे देखते हुए उन्हें सुरक्षा दी गई थी। हालांकि, कुछ दिन पहले उनसे सुरक्षा वापस ले ली गई थी। इसके बावजूद उनके साथ हमेशा करीब 10 गनर रहते थे।
10. शूटआउट के बाद तेवतिया का ड्राइवर घायल हालत में ही गाड़ी चलाते हुए सीधे सर्वोदय अस्पताल पहुंचा. इमरजेंसी को देखते हुए पुलिस ने ग्रीन कॉरीडोर बनाकर तेवतिया को 16 मिनट में सर्वोदय अस्पताल से फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com