श्रीनगर। भारत को बढ़ते आतंकवाद से बड़ी कामयाबी मिली है। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के जवानों ने आतंकी मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के 21 वर्षीय टॉप कमांडर बुरहान वानी को शुक्रवार (8 जुलाई) को अनंतनाग में मार गिराया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आतंकी और पुलिस के बीच अनंतनाग जिले में मुठभेड़ हुई जिसमें 2010 का युवा आतंकी बुरहान वानी मारा गया। 15 वर्ष की आयु में ही बुरहान वानी ने आंतकी संगठन में अपनी भूमिका तय कर ली थी। पिछले माह ही कमांडर वानी ने अपने एक वीडियो में भारत के लिए धमकी भरा पैगाम दिया था कि ‘‘यदि घाटी में अलग से सैनिकों और कश्मीरी पंडितों के लिए कॉलोनी बनी तो हमले किए जाएंगे।‘‘ इससे पहले ही सुरक्षा जवानों ने उसको मात देकर मार गिराया। आंतकी के मारे जाने पर घाटी के कुछ इलाकों में तनाव की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।