उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ज़िले में हाइवे के नजदीक गैंगरेप का शिकार हुई पीड़ित लड़की ने राज्य के मंत्री आज़म ख़ान के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराने की सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है।समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि मंत्री के अलावा इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के ख़िलाफ़ भी एफ़आईआर दर्ज होनी चाहिए।याचिका में पीड़ित नाबालिग ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले को दिल्ली स्थानांतरित करने के साथ-साथ इसकी निगरानी करनेे की भी मांग की है.दिल्ली से कानपुर जाने वाले राजमार्ग पर 29 जुलाई को कुछ हथियारबंद लुटेरों ने एक कार में अपने परिवार के साथ जा रही मां-बेटी के साथ बुलंदशहर में सामूहिक बलात्कार किया था।इसी महीने की शुरुआत में कई बीजेपी नेता ग़ाज़ियाबाद में पीड़ित लड़की और उसके परिवार से मिलने के लिए गए थे, जिसके बाद राज्य के मंत्री एवं सपा नेता आज़म ख़ान ने कहा था कि ये विपक्ष की साजिश हो सकती है।आज़म ख़ान ने कहा था कि हमें इसकी जांच करानी चाहिए कि कहीं यह सरकार को बदनाम करने के लिए विरोधियों की साजिश तो नहीं है।उन्होंने कहा था, “वोटों के लिए लोग किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं. मुज़फ़्फ़रनगर, शामली और कैराना हो सकते हैं….ये क्यों नहीं? सत्ता के लिए, नेता लोगों की हत्या कर सकते हैं, दंगे भड़का सकते हैं, बेक़सूर लोगों को मार सकते हैं, इसलिए सच सामने आना चाहिए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal