लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुलन्दशहर गैंगरेप कांड को स्वतः संज्ञान लेते हुए एसएसपी अनीस अहमद से इस मामले में हुई विवेचना की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही हाई कोर्ट ने पूछा हाई कि इस मामले की जांच सीबीआई से क्यों न करायी जाये। सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुलन्दशहर में हुये मां-बेटी गैंगरेप मामलें में सुनवाई करते हुये सीबीआई जांच को लेकर एसएसपी बुलन्दशहर से रिपोर्ट मांगी है। सुबह से इलाहाबाद हाईकोर्ट में बुलन्दशहर मामले से जुड़े न्यायिक विशेषज्ञ जुटे हुये थे और दोपहर एक बजे के बाद हाईकोर्ट ने अपना सख्त रूख स्पष्ट कर दिया। बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीबाीआई जांच को लेकर अगली सुनवाई की तिथि दे दी है। वहीं अगली सुनवाई तक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिये है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal