नई दिल्ली। अमर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का समर्थन भी किया है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें अपनी सांसद की कुर्सी से प्यार है तो वे पार्टी के साथ जाएंगे।
राज्य सभा सांसद अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मुलाकात किया। अमर सिंह ने अखिलेश यादव समर्थकों की ओर से की जा रही बेइज्जती की शिकायत पार्टी प्रमुख से की। उन्होंने कहा, ”मैं उन्हें चोट पहुंचाना नहीं चाहता। लेकिन बेइज्जती मेरी सहनशीलता से ऊपर चली गई है।
मेरे दिल में बहुत दर्द है। मुलायम सिंह से बात करूंगा। मुलायम सार्वजनिक रूप से बेटे के खिलाफ जाकर मेरे साथ खड़े रहे थे।” जब उनसे पूछा गया कि क्या वे इस्तीफा दे देंगे तो उन्होंने कहा कि वे ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे पार्टी को चोट पहुंचे। अमर ने कहा, ”मैं उनके निर्णय की पालना करूंगा।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का अमर सिंह ने समर्थन भी किया है। सांसद पद से लगाव नहीं होगा तो वे राज्य सभा छोड़ देंगे क्योंकि वे नोटबंदी के समर्थन में हैं। अमर सिंह ने कहा कि वे अपना निजी विचार रखते हैं। वे स्वतंत्र हैं किसी के गुलाम नहीं है। दो दिन पहले भी उन्होंने नोटबंदी के समर्थन में बयान जारी किया था।
अमर सिंह ने कहा था, ”एक देशवासी के रूप में उन्हें इस तरह के प्रधानमंत्री, जो कि संकल्पित और भ्रष्टाचार को दूर करने को लेकर तैयार है, प्रधानमंत्री पर उन्हें गर्व है। जिनके पास अकूत धन है उन्हें दंडित किया है। चाहे वे उनकी पार्टी के लोग ही क्यों ना हो। काला धन रखने वाले लोगों को अब रात की नींद नहीं आ रही है।”
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal