कानपुर। पनकी भौती हाइवे पर ब्रेक फेल होने के कारण बेकाबू हुए ट्रक ने डीसीएम समेत छह गाड़ियों को टक्कर मारी और खुद भी खाईं में जा गिरा। इस दुर्घटना में आधा दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया।
शनिवार को पनकी भौती हाइवे पर भीषण जाम लगा हुआ था। ट्रैफिक पुलिस जाम में फंसे एक-एक वाहन को धीरे-धीरे निकलवा रही थी। तभी पीछे से आये एक तेज रफ्तार दस टायरा ट्रक ने मिनी ट्रक को तेज टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मिनी ट्रक की चपेट में कई सवारियों से भरे वाहन आ गये और पास की ही खाई में जा गिरे। घटना के बाद हाइवे पर चीख-पुकार मच गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से वाहनों के बीच फंसे घायलों को किसी तरह निकाल कर एम्बुलेंस के जरिये प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती करवाया है। पनकी थानाध्यक्ष का कहना है कि इस घटना में आधा दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल हुए है, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है। तहकीकात में पता चला है कि ट्रक का ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal