जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट में आसाराम की जमानत याचिका पर फैसला सोमवार को हो सकता है। शुक्रवार को आसाराम की जमानत याचिका पर बहस पूरी हो गई। न्यायाधीश निर्मलजीत कौर ने दोनों पक्षों के तर्क सुन फैसला सुरक्षित रख लिया था।
अपने ही गुरुकुल की नाबालिग छात्रा से यौन शोषण करने के आरोपी आसाराम को शनिवार को पुलिस ने सुबह के सत्र में कोर्ट में पेश किया। इस दौरान आसाराम काफी प्रसन्न नजर आए। तबीयत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पुरानी गाड़ी, पुराना सामान और पुराना शरीर ऐसे ही चलता है। जैसे पुरानी गाड़ी कई बार बीच राह थम जाती है कुछ वैसी ही उनकी तबीयत चल रही है। फिर वे बोले-बस चल रहा है। कभी सुधार नजर आता है तो कभी तबीयत गड़बड़ा जाती है। इसके बाद दूर खड़े अपने समर्थकों को देख आसाराम मुस्कराए और उनकी तरफ हाथ हिला दिया।