बांदा । झूठी शान के लिए हत्या से जुडे एक मामले में पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की कुल्हाडी से प्रहार कर हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना ने आज बताया कि सुनील अहिरवार :19: अपनी प्रेमिका गीता :19: से मिलने कल महोबाकंठ थानाक्षेत्र के बम्हौरी कुर्मिन गांव गाया था।
गीता के पिता ने सुनील पर कुल्हाडी से हमला कर दिया। सक्सेना ने बताया कि पिता ने गीता पर भी कुल्हाडी से प्रहार किया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। पिता मूलचंद को गिरफ्तार कर लिया गया है।