मुंबई। वासिम जिले में दो माह पहले अपनी बेटी के प्रेमी की हत्या के आरोपी पुलिस उपनिरीक्षक तुकाराम ढ़ाके को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रेमी युवक की लाश वासिम के मानोरा इलाके में मिली थी।
दो माह पहले 22 से 25 साल के युवक की अधजली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। बाद में लाश अमराबती जिले के युवक की होने की आशंका जताई गई। पुलिस की जांच में पता चला कि मंगरुलपीर पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक तुकाराम ढोके की लडक़ी अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। इस बात से ढ़ोके काफी परेशान थे। आरोप के मुताबिक ढ़ोके ने ही अपनी बेेटी के साथ भागने वाले युवक की हत्या कर दी और लाश को जलाने का प्रयास किया था। लेकिन जब लाश पूरी तरह नहीं जली तो उसे दफना दिया था। इस मामले में पुलिस ढोके से पूछताछ कर रही थी।