मध्य प्रदेश में गुरुवार की सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बचा। गोधरा और रतलाम के बीच बने रेलवे क्रॉसिंग पर एक ट्रक ने त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में ट्रक के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि हादसे में ट्रेन में बैठे यात्रियों के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। 
दरअसल, थांदला रेलवे स्टेशन के पास सुबह 6.40 बजे जब त्रिवेंद्रम-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस (12431) रेलवे फाटक संख्या 61 को पार कर रही थी, उसी दौरान एक बेकाबू ट्रक फाटक को तोड़ता हुआ अंदर घुस गया और ट्रेन से जा टकराया। इस कारण ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए।
इस घटना के बाद आनन-फानन में क्रॉसिंग को बंद कर दिया गया। वहीं, प्रभावित कोचों के सभी यात्रियों को अन्य कोचों में स्थानांतरित कर दिया गया और उसके बाद पटरी से उतरे दोनों डिब्बों को छोड़कर ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई। फिलहाल घटनास्थल पर मौजूद ट्रेन के दोनों डिब्बों को हटाने का काम जारी है।
 Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
				 
			 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					