नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के सभी दलित सांसदों को पार्टी से इस्तीफा देने की नसीहत दी है। केजरीवाल ने यह सलाह स्वयं को दलितों का हितैषी करार देते हुए दी है। केजरीवाल ने रविवार को ट्वीट करके कहा, “उदित जी और भाजपा के सभी दलित सांसदों को देशभर में भाजपा के गुंडों द्वारा दलितों पर हो रहे हमलों के विरोध में इस्तीफा देना चाहिए।” केजरीवाल की यह टिप्पणी भाजपा के सांसद उदित राज के शनिवार को दिए बयान के मद्देनजर आई है, जिसमें उदित राज ने कहा था कि इन “तथाकथित रक्षकों” की वजह से हिंदुत्व खतरे में है। उन्होंने कहा था, “अगर दलितों के लिए मंदिरों के द्वार बंद किये गए तो वो चर्च, मस्जिद जाएंगे और ‘‘हम उसके लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। “