डॉ. पांडेय ने वाराणसी में विधानसभा क्षेत्र अजगरा और केशव मौर्य ने इलाहाबाद के बूथ पर पहुंचकर वहां की बूथ समिति के सदस्यों का अभिनंदन किया। साथ ही पार्टी की जीत के लिए रात-दिन एक करके वोट दिलाने के लिए उनका हौसला बढ़ाया।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पांडेय अजगरा विधानसभा क्षेत्र के काजीसराय, हरुआ व चमांव के बूथों पर पहुंचे। उन्होंने कहा, पार्टी की सबसे बड़ी ताकत बूथों पर कार्य करने वाले कार्यकर्ता हैं। भाजपा को इस बात पर गर्व है कि उसके पास बूथों पर रात-दिन एक करके काम करने वाले समर्पित कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज है।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इलाहाबाद में कर्नलगंज सेक्टर के बूथ संख्या 286, 293, 294 तथा 300 के बूथ समितियों के सदस्यों से कहा, बूथ स्तर के कार्यकर्ता पार्टी की सबसे बड़ी पूंजी हैं। इन कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का ही परिणाम रहा कि हमने 2014 के लोकसभा और 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी का झंडा फहरा दिया। कहा कि बूथ कार्यकर्ताओं की मेहनत की अनदेखी नहीं की जा सकती।