Wednesday , September 11 2024

भाजपा बूथ स्तर पर यूपी में निकालेगी तिरंगा यात्रा

unnamedलखनऊ । प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने मिशन-2017 को पूरा करने के लिए पूरे प्रदेश में तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। यह यात्रा 16 से 22 अगस्त के बीच उप्र के सभी बूथों पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली जायेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर प्रदेश इकाई ने यूपी में तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। पार्टी के नव-नियुक्त पदाधिकारियों की बैठक में शनिवार को इसकी रुपरेखा तैयार की गयी। तिरंगा लेकर चलने वाले कार्यकर्ता को पार्टी की ओर प्रशिक्षित भी किया जायेगा। ताकि किसी भी सूरत में राष्ट्रध्वज का अपमान न हो सके।

बसपा के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा का प्रदर्शन 28 को-

मौर्य ने बसपा सुप्रीमो पर हमला करते हुए कहा कि यदि उनके अन्दर स्त्री गरिमा के प्रति थोड़ा भी सम्मान है तो भाजपा के पूर्व नेता दयाशंकर सिंह की बेटी-बहन के खिलाफ अपशब्द कहने और उसकाने वाले बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को तत्काल नेता विधान परिषद, राष्ट्रीय महासचिव पद एवं पार्टी से निष्कासित करे। उन्होंने बताया कि इसी विषय पर 28 जुलाई को भाजपा महिला मोर्चा राजधानी लखनऊ में बड़ा प्रदर्शन करेगी। मौर्य ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आगामी 6-7 अगस्त को झांसी में होगी। प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में उक्त निर्णय के अतिरिक्त प्रदेश के कुशासन, भ्रष्टाचार, अत्याचार की प्रतीक बन चुकी अखिलेश सरकार को उखाड़ कर प्रदेश में सुशासन लाने के लिए भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com