लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा में सोमवार को एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि भाजपा सरकार में 14 दिन के भीतर गन्ना किसानों का भुगतान किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को सपा-बसपाई गुण्डगर्दी, अपराध, माफियाराज और भ्रष्टाचार से मुक्त कर सुशासन के लिए भाजपा सरकार बनाने के लिए परिवर्तन यात्रा निकली है। भाजपा पिछले चैदह वर्षो में उत्तर प्रदेश की बदहाली का हिसाब मांग रही है।