रियो डी जनेरियोः भारतीय निशानेबाज गगन नारंग और चैन सिंह रियो ओलम्पिक के सातवें दिन शुक्रवार को 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश नहीं कर सके. ओलम्पिक शूटिंग सेंटर में हुए क्वालिफिकेशन राउंड में नारंग 13वां और चैन सिंह 36वां स्थान हासिल कर सके.नारंग शुरुआती राउंड में तो अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन उनका प्रदर्शन निरंतर गिरता ही गया. तीसरे राउंड तक नारंग एक समय तीसरे-चौथे स्थान पर चल रहे थे. नारंग ने पहले राउंड में अपना सर्वश्रेष्ठ 104.7 अंक का स्कोर हासिल किया, जबकि आखिरी राउंड में उनका प्रदर्शन सबसे खराब रहा और वह सिर्फ 102.4 अंक हासिल कर सके.चैन सिंह ने भी शुरुआत तो अच्छी की और पहले राउंड में 104.1 का स्कोर किया, लेकिन दूसरे राउंड में वह ध्यान केंद्रित नहीं कर सके और सिर्फ 101 का स्कोर हासिल कर सके. चैन सिंह का सर्वश्रेष्ठ तीसरे राउंड में आया, जब उन्होंने 104.4 अंक हासिल किया. दूसरा राउंड उनका सबसे खराब राउंड रहा.
		
		
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal