नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को भारत और फिजी के बीच एक नए वायु सेवा समझौते (एएसए) को अपनी मंजूरी दे दी। इसके तहत भारतीय विमान सेवाएं इस द्वीप के किसी क्षेत्र तक उड़ान भर सकती है।
यह समझौता 28 जनवरी 1974 को हस्ताक्षर किये गये समझौते को संशोधित करेगा जिसे नागरिक उड्डयन क्षेत्र में विश्वभर में हुई प्रगति को ध्यान में रखकर किया जायेगा। इस वायु सेवा समझौते के मसौदे को न्याय, वित्त, विदेश, वाणिज्य और पर्यटन मंत्रालयों के साथ परामर्श करके अंतिम रूप दिया जा चुका है।
इस समझौते के तहत दोनों देश एक-एक या एक से अधिक एयरलाइन नामित कर सकते हैं जिन्हें एक दूसरे के देश में कार्यालय खोलने का अधिकार होगा। इन एयरलाइन को किराया तय करने की छूट होगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal