कोरबा । शहर के झगरहा क्षेत्र में संचालित कोलतार पिच की फैक्ट्री हिमाद्री केमिकल में बुधवार को आयकर विभाग ने दबिश दी। बताया जा रहा है कि चौधरी परिवार द्वारा संचालित उनके सभी संस्थानों में एक साथ आयकर विभाग की कई अलग-अलग टीमों ने दबिश देकर नए पुराने दस्तावेज आयकर जब्त कर लिए गए हैं।बताया गया है कि खतरनाक अपशिष्ट से बनाए जाने वाले कोलतार पिच को लेकर सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट निर्देश है कि खतरनाक श्रेणी के इस संयंत्र को आबादी से दूर स्थापित किया जाए, क्योंकि इसके धुएं के संपर्क से कैंसर सहित श्वास संबंधी रोग हो सकते हैं।जिन चार फैक्ट्रियों में आयकर का छापा पडा उसमें कलकत्ता के सिंगूर के दो संयंत्र जिसका संचालन बी.एस. चौधरी एवं अनुराग चौधरी करते हैं। विशाखापट्टनम एवं कोरबा के संयंत्र की जिम्मेदारी विजय चौधरी संभाल रहे हैं। जानकारी तो यह भी मिली है कि ओडिशा के संबंलपुर में भी खतरनाक श्रेणी के कोलतार पिच संयंत्र का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी अनुमति अब तक नहीं मिल पाई है। फिलहाल संयंत्र से नए पुराने दस्तावेज आयकर विभाग की टीम द्वारा जब्त कर लिए गए हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal