Thursday , January 9 2025

भारत की पहली पारी 189 रन पर सिमटी, नाथन लॉयन ने 8 विकेट झटके

बेंगलुरु। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत की पारी मात्र 189 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से केवल केएल राहुल ने 90 रन की शानदार पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने 8 विकेट लिये। भारत के आखिरी 4 विकेट मात्र 15 रनों पर ही गिर गये।

ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने 56 टेस्ट के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे अभिनव मुकुंद (00) को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को पहला झटका दिया। चेतेश्वर पुजारा 17 रन बनाकर नाथन लॉयन का शिकार बने।

आउट होने से पहले पुजारा ने राहुल के साथ 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी की। इसके बाद लॉयन ने विराट कोहली (12) को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को बड़ा झटका दे दिया। इसके बाद लॉयन ने अजिंक्य रहाणे (17) को अपनी फिरकी के फेर में फंसाया और मैथ्यू वेड ने स्टंपिंग करने में कोई गलती नहीं की।

भारत को लगा चौथा झटका। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच खेल रहे करूण नायर (26) ओ कीफ की गेंद पर आगे बढ़े और मैथ्यू वेड ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया। अश्विन को लॉयन ने अपना चौथा शिकार बनाया और उन्हें 7 रन पर वार्नर के हाथों कैच आउट करवाया। लयॉन ने साहा को अपना पांचवां शिकार बनाया और उन्हें महज एक रन पर स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाया।

जडेजा भी महज 03 रन बनाकर लॉयन का शिकार बन गए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने जडेजा का कैच पकड़ा। इसके बाद लॉयन ने 189 के कुल स्कोर पर केएल राहुल को रेनशॉ के हाथों कैच कराकर अपना सातवां विकेट लिया। राहुल ने 90 रन बनाये। इसके बाद 189 के ही स्कोर पर लॉयन ने ईशांत शर्मा को हैंड्सकोम्ब के हाथों कैच कराकर भारतीय पारी का अंत किया।

इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम की तरफ से दो बदलाव किए गए हैं। कंधे की चोट के चलते मुरली विजय की जगह ओपनिंग बल्लेबाज़ अभिनव मुकुंद को मौका मिला है। तो वहीं जयंत यादव की जगह करुण नायर की टीम में वापसी हुई है। इस टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है।आपको बता दें कि 4 टेस्ट की इस सीरीज़ का पहला मैच जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com