नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि देश के विदेशी मुद्रा भंडार 21 अक्तूबर को समाप्त सप्ताह में एक अरब डॉलर बढ़कर 367.14 अरब डॉलर हो गया। इससे पिछले सप्ताहांत विदेशी मुद्रा भंडार 1.506 अरब डॉलर घटकर 366.139 अरब डॉलर पर आ गया था।
रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.015 अरब डॉलर बढ़कर 341.923 अरब डॉलर की हो गई। डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियां भंडार में रखे गैर अमरीकी मुद्राओ की मूल्यवृद्धि और मूल्यहा्रस के प्रभावों को भी व्यक्त करती हैं।
स्वर्ण आरक्षित भंडार 21.406 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा। रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई.एम.एफ.) में विशेष निकासी अधिकार 54 लाख डॉलर घटकर 1,463 अरब डॉलर रह गया, जबकि आई.एम.एफ. में देश का मुद्राभंडार 88 लाख डॉलर घटकर 2.347 अरब डॉलर रह गया।