भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि उनकी टीम का लक्ष्य इस मैच में भारत के टॉप तीन बल्लेबाजों को जल्दी आउट करना होगा। उन्होंने कहा कि हम उनके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को दबाव में रखना चाहते हैं जिससे कि टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज ज्यादा खुलकर ना खेल पाएं। अगर पहले दस ओवर में हमने तीन विकेट ले लिये तो बाकी के बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल होगा।
भारत ने न्यूजीलैंड के पहले वनडे में आठ विकेट से हराया था इसके बारे में उन्होंने कहा कि उस मैच में हम हर विभाग में भारत से पीछे रह गए थे। हमें पता है कि हमने कहां पर गलती की। टीम के बल्लेबाज अपनी पिछली गलती से सीखते हुए इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे। आपको बता दें कि भारतीय गेंदबाज शमी ने पहले दो ओवर में न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर बल्लेबाजों मार्टिन गप्टिल व कोलिन मुनरो को आउट करके कीवी टीम को बैकफुट पर ला दिया था।
ट्रेंट बोल्ट ने अपनी टीम के ओपनर के बारे में कहा कि हमें अपने ओपनर्स से हमेशा अच्छी शुरुआत मिलती आई है। शुरुआती विकेट टीम के लिए अहम होते हैं और अच्छी शूरुआत मिलने पर निचले क्रम के बल्लेबाजों के लिए काम आसान हो जाता है। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि पहले मैच में पिच को पढ़ने में उनकी टीम से गलती हुई। बोल्ट ने कहा कि हम उन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरना चाहते हैं जो विकेट ले सकें।