नई दिल्ली। भारत और इंगलैंड के बीच नौ नवंबर से शुरू हो रहे क्रिकेट टेस्ट मैच के लिये कप्तान एलेस्टेयर कुक के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम बुधवार को बांग्लादेश से मुंबई पहुंच गई।
दोनो देशों के बीच पांच टेस्ट, तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला होगी। पहला टेस्ट मैच नौ से 13 नवंबर को राजकोट में खेला जाएगा। इंग्लिश टीम का बंगलादेश दौरे पर प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा था और भारत के खिलाफ सीरीज से पहले भी उसका कोई अभ्यास मैच नहीं होगा।
मेहमान टीम का पांच नवंबर को एकमात्र ट्रेनिंग सत्र क्रिकेट क्लब आफ इंडिया में आयोजित होगा। इसके बाद वह राजकोट पहले टेस्ट के लिये रवाना होगी। वहीं भारतीय टीम पांच नवंबर को राजकोट में एकत्रित होगी।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भारत दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये बंगलादेश दौरे पर गयी अपनी 16 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। इस टीम में जेम्स एंडरसन को शामिल नहीं किया है। 34 वर्षीय एंडरसन इंग्लैंड के लिये 119 टेस्ट मैचों में 463 विकेट चटका चुके हैं लेकिन वह कंधे की चोट से जूझ रहे हैं और फिलहाल उनके खेलने को लेकर अनिश्चितता है।