नई दिल्ली। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र प्रधान ने बुधवार को यहां बांग्लादेश के बिजली, ऊर्जा एवं खनिज संसाधन राज्य मंत्री नसरुल हामिद से मुलाकात की।
दोनों मंत्रियों ने भारत के विभिन्न प्रस्तावों की स्थिति पर चर्चा की जिनमें बांग्लादेश साझेदार है। इनमें आईओसीएल द्वारा चटगांव में एलपीजी आयात टर्मिनल की स्थापना तथा वहां से सड़क के रास्ते त्रिपुरा बॉटलिंग प्लांट तक ले जाना तथा चटगांव के निकट कुतुबदिया द्वीप में पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड (पीएलएल) द्वारा तटीय एलएनजी टर्मिनल शामिल हैं। एलएनजी टर्मिनल बनाने के लिए पीएलएल, पेट्रोबांग्ला के साथ सहमति पत्र को अंतिम रूप दे रहा है। दोनों पक्षों ने धामरा एलएनजी टर्मिनल से पाइपलाइन के जरिए गैस की आपूर्ति की संभावना पर भी चर्चा की। पश्चिम बंगाल में दत्तापुलिया होते हुए बांग्लादेश जाने वाली यह पाइपलाइन निर्माणाधीन है।
दोनों मंत्रियों ने ईस्टर्न रिफाइनरीज लिमिटेड चटगांव विस्तार के संबंध में इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) द्वारा किए जाने वाले पीएमसी कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की। श्री प्रधान ने इस बात का स्वागत किया कि बीपीसी की सहायक मेसर्स पद्मा ऑयल कंपनी ने चटगांव से ढाका (270 कि.मी.) के बीच बहु-उत्पादक पाइपलाईन का क्षमता अध्ययन करने के लिए ईआईएल को चुना है। उन्होंने आश्वस्त किया कि ईआईएल इस अध्ययन को बेहतरीन तरीके से पूरा करेगा।श्री हामिद दिल्ली की सरकारी यात्रा पर हैं। उनका यह दौरा इस वर्ष अप्रैल में प्रधान के नेतृत्व में बांग्लादेश की यात्रा पर गए प्रतिनिधि मंडल के प्रत्युत्तर में हो रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal