किंशासा। भारत में कांगो की एक महिला की हत्या के बाद शहर में बदले की भावना से शुरू हुई हिंसा के कारण किंशासा में भारतीय कारोबारी शुक्रवार को अपने घरों से बाहर नहीं निकले और अपनी दुकानें बंद रखीं।
भारत के हैदराबाद शहर में कांगो की एक महिला की हत्या की खबर फैलने के बाद शुक्रवार को किंशासा के पास के एक नगर के लोगों ने आक्रोशित होकर भारतीयों की दुकानों पर हमले किए। कांगो में सोशल मीडिया में चल रही चर्चा में बुधवार को भारतीय अखबारों के हवाले से दी गई उस खबर पर जोर था, जिसमें कहा गया कि एक भारतीय पुरुष ने अवैध संबंधों का आरोप लगाकर अपनी पत्नी सिंथिया वेचेल की हत्या कर दी और अपराध छुपाने के लिए उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए।
अगली सुबह नगाबा चौराहे पर स्थानीय लोगों ने कई भारतीयों की दुकानों पर पथराव किए और कुछ दुकानों के मालिकों की पीट-पीटकर हत्या करने की कोशिश की। रॉड्रिग नाम के एक फेरी वाले ने कहा, हम अपनी बहन का बदला लेना चाहते हैं ।
चश्मदीदों के मुताबिक, अगली सुबह नगाबा चौराहे पर स्थानीय लोगों ने कई भारतीयों की दुकानों पर पथराव किए और कुछ दुकानों के मालिकों की पीट-पीटकर हत्या करने की कोशिश की। रॉड्रिग नाम के एक फेरी वाले ने कहा, ‘हम अपनी बहन का बदला लेना चाहते हैं।’