Wednesday , September 11 2024

भारत में पोर्श ने लांच की स्पोर्ट्स कारें

73617635_porshजर्मन की ऑटोमोबाइल निर्माता कम्पनी पोर्श ने भारत में अपनी 911 रेंज की स्पोर्ट्स कारों को लांच कर दिया है, जिनकी कीमत 1.42 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होकर 2.81 करोड़ रुपए तक जाती है. इन कारों को कम्पनी ने नए डिजाइन के तहत बनाया है जो देखने वालों को अपनी ओर आकर्षित करेंगी, साथ ही इनके इंजन में भी काफी सुधार किया है जिससे पावर और परफॉर्मैंस के मामले में यह कम्पनी की पुरानी गाडिय़ों से काफी बेहतर है.पोर्श के इन वर्शन में डबल फिल्टर्स और साइड-माऊंटेड एयर ब्लेड्स दिए हैं जो कार को शानदार लुक देते हैं, साथ ही इसके रियर में शार्प लुकिंग LED टेल लाइट्स मौजूद हैं जो इसे बाकी की कारों से अलग बनाती है.  इसके इंटीरियर्स को भी काफी अलग डिजाइन किया गया है इनको पहली बार देखने पर आपको जरूर ऐसा लगेगा कि इसमें जरूरत से ज्यादा बटन्स मौजूद हैं, लेकिन आपको बता दें कि इनमें से हर एक बटन का अपना अलग तरह का फंक्शन है, जिससे यह कार परफॉर्मैंस के मामले में बाकी की कारों से आगे निकल जाती है. पोर्श 911 टर्बो और टर्बो एस – इस कार को सबसे पहले इस साल के शुरू में डैट्रोइट मोटर शो में दिखाया गया था. 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com