Friday , January 3 2025

भारत में हुआ लॉन्च वीवो Y83

भारत में वीवो का नया स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है. कंपनी ने भारत में वीवो Y83 को लॉन्च किया है. स्मार्टफोन को आप 14,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं. भारत से पहले कंपनी ने इस फोन को चीन में लॉन्च किया था. स्मार्टफोन को ऑफलाइन स्टोर पर भी जाकर खरीदा जा सकता है. स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर पर चलता है. भारत में अभी फोन का ब्लैक कलर वेरिएंट उपलब्ध कराय गया है. 

स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की स्टोरज के साथ उपलब्ध है. फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया भी जा सकता है. स्मार्टफोन एंड्रॉइड औरियो 8.1 पर काम करता है. फोन के कैमरा की बात की जाए तो स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है.  सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल फरंट कैमरा दिया गया है.

फोन बेहतर बैटरी बैकअप के साथ रहा है. बेहतरीन बैटरी बैकअप के लिए फोन में 3,260 एमएएच की बैटरी दी गई है. इस फोन का मुकाबला Oppo Realme 1 फोन से रहेगा. Oppo Realme 1 फोन भी कुछ दिनों पहने ही लॉन्च किया गया है. 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com