Sunday , April 28 2024

भारी बारिश से तबा डेम के 13 गेट खुले, नर्मदा किनारे हाई अलर्ट

damभोपाल/देवास। मध्यप्रदेश के जबलपुर, नरसिहपुर और होशंगाबाद जिले के आसपास हो रही भारी बारिश के चलते तबा डेम के 13 गेट खोले गए हैं जिससे नर्मदा नदी में बाढ़ की स्थिति बन गई है। हालांकि गेट खेलने से पहले प्रशासन ने नर्मदा किनारे बसे गांवों में मुनादी कर खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया। तेज बारिश के चलते सैकड़ों गांवों का संपर्क दूसरे इलाकों से टूट गया है ।भारी बारिश के कारण नर्मदा नदी उफान पर आ गयी है। देवास जिले के नेमावर में नर्मदा खतरे के निशान से 890 फीट से एक फीट नीचे बह रही थी। प्रशासन ने नेमावर के आसपास निचली बस्तियों को खाली करवा लिया है। स्कूल और धर्मशालाओं को लोगों के लिए खोल दिया गया है।नेमावर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि मग्लेश यादव के अनुसार क्षेत्र के कुंडगाँव में भी बाड़ की स्थिती बन गयी है। बाड़ की हालात बनते देख आँगनवाडियों में भोजन के पैकेट बनवाए जा रहे हैं। यादव के अनुसार तवा डेम के गेट खोले गए हैं उसका पानी अब तक नेमावर नहीं पहुंचा है। इसलिए शाम तक बाड़ की स्थित बन सकती है। प्रशासन मुस्तैदी से बाड़ से निपटने की तैयारी में लगा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com