भोपाल । भोपाल में बुधवार को विद्युत वितरण कंपनी चान्दबढ़ जोन इलाके में ज्यादा बिजली बिल आने को लेकर हुई मारपीट में जूनियर इंजीनियर कमलाकर वराठे मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक आरोपी सागर का निवासी संतोष विश्वकर्मा है जो अपने भाई ओमप्रकाश के बेटे निहाल के साथ ओमप्रकाश के नाम का बिल लेकर बिजली विभाग के कैश काउंटर पहुंचे और वहां झगड़ा करने लगा । झगड़ा करते देख पास के कैबिन में बैठे कमालाकर वराठे ने उनसे कहा कि उनको बिल दिखाओ ताकि ज्यादा बिल की वजह पता लगाया जा सके। लेकिन इस बीच आरोपियों ने हाथापाई शुरू कर दी. कमलाकर के साथ हाथापाई होते देख स्टाफ के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए और बीच-बचाव कर कमलाकर को अलग किया। इस दौरान स्टाफ ने 100 नंबर पर कॉल भी कर दी थी, जिसके बाद वहां पुलिस भी पहुंची। लेकिन इसी दौरान कमलाकर की तबीयत खराब होने लगी जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही कमलाकर ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कमलाकर की दो साल पहले ही शादी हुई थी और उनको तीन महीने की बेटी भी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal