पुणे। उल्हासनगर में मेहमानों से खचाखच भरे एक मैरेज हॉल से दुल्हन और उसके परिजन भाग निकले। इस घटना के बाद दूल्हे ने दुल्हन और उसके परिजनों के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।
पुलिस के मुताबिक पट्टेबहादुर और दुल्हन पायल दोनों पुणे के तालेगांव इलाके में रहते थे। शादी उल्हासनगर के भारीय बोध महासंग हॉल में होनी थी।
प्रवीण ने आरोप लगाया है कि किरण मराठी फिल्में बनाते हैं और उन्होंने उनसे कई बार लोन लिया है। लोन की कुल राशि तीन लाख रुपये है।
दूल्हा बनकर प्रवीण सोमवार को जब अपने मेहमानों के साथ मैरेज हॉल पहुंचे थे। वहीं लड़की की ओर से पायल के अलावा उसके पिता किरण कांबले और उसकी बहन पूर्णी मौजूद थी।
प्रवीण ने बताया, ‘2.10 बजे के करीब पायल और पूर्णी ने बताया कि वे सलून जा रही हैं लेकिन फिर ने वापस नहीं आईँ। बाद में उनके पिता ने कहा कि वह जाकर देखते हैं और फिर वह भी नहीं आए।’