भोपाल। मध्यप्रदेश शासन ने मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में रोजगार मामलों की मंत्रि-परिषद समिति (रोजगार केबिनेट) का गठन किया है। समिति में वित्त, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वन, महिला-बाल विकास, वाणिज्य, उद्योग और रोजगार, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नगरीय विकास एवं आवास, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, चिकित्सा-शिक्षा, पर्यटन, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के मंत्रीगण को नामांकित किया गया है।
मुख्य सचिव समिति के सदस्य सचिव और अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव वाणिज्य उद्योग एवं रोजगार सह सचिव होंगे। समिति की बैठक में विषय से संबंधित मंत्री को आमंत्रित किया जायेगा। संबंधित विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव, सचिव भी समिति के कार्य सम्पादन में सहायता के लिये उपस्थित होंगे। समिति की बैठक में मामले प्रस्तुत करने के लिये कार्य-प्रणाली का निर्धारण किया गया है।