बुरहानपुर और उसके आसपास के इलाकों में आए आंधी तूफान से क्षेत्र में खेती को काफी नुक्सान हुआ है।
शुक्रवार शाम को आए इस तूफान का ज्यादा असर खेतों में खड़ी केले की फसल पर पड़ा है। तूफान से 15 से अधिक गांवों में केले की फसल को भारी नुकसान हुआ है। तूफान और उससे हुए नुकसान की खबर मिलते ही मंत्री अर्चना चिटनीस ने भी खेतों में जाकर नुकसान का जायजा लिया और कलेक्टर सत्येंद्र सिंह को सर्वे कर पीड़ित किसानों को मुआवजा देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रगतिशील किसान संग़ठन आंधी से हुए नुकसान और मुआवजे की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन देंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal