लखनऊ। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे पर नोट बंदी के खिलाफ प्रदर्शन किया।
टीएमसी द्वारा आयोजित इस प्रदर्शन में राज्य की सत्ताधारी पार्टी समाजवादी पार्टी ने भी समर्थन दिया है।
ममता बनर्जी ने कहा
सुबह से ही इंतज़ार था रैली का। दिल्ली में संसद चल रहे है लेकिन हम लखनऊ आएं है भ्रष्टाचार की लड़ाई के लिए।
यूपी ने हिंदुस्तान को कई बड़े नेता दिए हैं जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री जैसे प्रधान मंत्री दिए हैं।
अगर यूपी ने दिया है तो उसके पास चीन लेने की भी पावर है
नोटबंदी की लड़ाई आम जनता की लड़ाई है।
हम झुकेंगे नहीं पीएम को नोट बंदी वापस लेनी होगी।
भाजपा अपनी पार्टी का काला धन देखें। नोट बंदी के टाइम पर भाजपा नेता ज़मीन खरीद रहे हैं।
मोदी छुपा रुस्तम है। ऐसा लग रहा है आम जनता चोर और पीएम मोदी संत।
लोकतंत्र में लोगों के हित में काम करना ज़रूरी है।
मोदी ने छुपे रुस्तम बनकर देश को लूटा है।
बैंक से पैसा विथड्रॉ नहीं कर सकते तो खाना कैसे खाएंगे।
अपनी बेटी की शादी के लिए अब मोदी के पैरों पर गिरें ?
हिटलर से भी बड़े है प्रधानमंत्री मोदी, उन्होंने महिलाओं का पैसा छीना है।
आज देश को 23 हज़ार करोड़ की ज़रुरत है कैसे आएगा इतना पैसा ?
100 और 50 के नोटों की कमी है, पहले प्लानिंग क्यों नहीं की
इमरजेंसी में कभी ऐसा नहीं हुआ, आप ज़बरदस्ती कर रहे हैं मोदी जी
बच्चों की रोटी छीन ली और बात बात पर दंगा करवाते हो
हिम्मत है तो मुझे जेल भेजें मोदी
लोगों को सैलरी मिलने वाली है, अब समझ में आएगा कि कितने लोग समर्थन में है
पीएम मोदी के नोट बंदी के पीछे स्कैंडल है
एक मीडिया हाउस ने पहले ही लिखा था कि 1 हज़ार का नोट बन्द होने वाला है, खुद भाजपा वालों ने अपने पैसे पहले ही सेफ कर लिए हैं
यूपी में 39 हज़ार गांव में बैंक नहीं है, वहाँ कैसे काम होगा ?
500 के नोट को देखीं कितनी गलतियां है, आरबीआई ने भी गलती की है
ऐसे में प्रदेश में चुनाव है, भाजपा को वोट न दें
भाजपा के खिलाफ सब एक हो
जागना है हटाना है, देश को बचाना है
पीएम मोदी मीडिया को डराते हैं
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal