Monday , December 9 2024

मस्जिद के बाहर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जतार्इ हत्याइ की आशंका

1799560714_sitapur1_newसीतापुर। महमूदाबाद के बहोइया गांव में सुबह एक युवक का शव मस्जिद के बाहर छज्जे  में लटका मिला। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके के सैकड़ों लोग मस्जिद के पास जमा हो गए। सूचना पाकर इलाके की पुलिस और परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे। परिजनों का कहना है कि शव देखकर साफ लग रहा है कि युवक की हत्याभ करने के बाद उसका शव लटकाया गया है। वहीं, पुलिस का दावा है कि मामला खुदकुशी का है। पोस्टेमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हत्याे का कारण हो सकता है पुरानी रंजिश 
घटना के बाद लोगों का गुस्सा बढ़ गया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लेकर पोस्टकमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है। हर पहलू की जांच के बाद ही आगे कदम बढ़ाया जाएगा। वहीं, परिजन इस हत्या का कारण पुरानी जमीनी रंजिश मान रहे हैं। इसी आधार पर उन्होंने इलाके के ही तीन लोगों शफीकए अजीज और अनीस पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी है। फि‍लहाल सभी आरोपी फरार हैं।
कब मचा हड़कंप 
दरअसल, इस घटना का पता तब चला जब लोग सुबह की पहली नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद के बाहर जमा हो रहे थे। इस दौरान एक नमाजी ने फांसी पर लगे शख्स को देखा। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। बाद में शव की पहचान इमरान के रूप में की गई।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com