Thursday , January 9 2025
महिला विश्व कप : अमेरिका को ड्रॉ पर रोककर भारत प्लेऑफ में

महिला विश्व कप : अमेरिका को ड्रॉ पर रोककर भारत प्लेऑफ में

कप्तान रानी रामपाल द्वारा दूसरे हाफ में किए गए अहम गोल की बदौलत भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को अपने आखिरी ग्रुप मैच में अमेरिका को 1-1 से ड्रॉ पर रोककर विश्व कप के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया। भारत के तीन मैचों में दो अंक रहे और उसकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल खेलने की उम्मीदें कायम है।महिला विश्व कप : अमेरिका को ड्रॉ पर रोककर भारत प्लेऑफ में

पूल-बी से आयरलैंड छह अंकों के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंची। वहीं इंग्लैंड के भी दो मैचों में दो अंक रहे और अब वह भी प्लेऑफ खेलेगी। पूल-बी के इस मैच में अमेरिका के लिए पाओलिनो माग्वाक्स ने 11वें और भारत के लिए कप्तान रानी रामपाल ने 31वें मिनट में गोल किया। करो या मरो के इस मैच में भारत को पहले क्वार्टर में सातवें, 14वें और 15वें मिनट में तीन पेनाल्टी कॉर्नर मिले जिसका टीम फायदा नहीं उठा सकी। वहीं अमेरिका ने 11वें मिनट में मैदानी गोल कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

दूसरे क्वार्टर में अमेरिका को 18वें, 28वें और 30वें मिनट में तीन पेनाल्टी कॉर्नर मिले। लेकिन उसके खिलाड़ी इसे गोल में भुनाने में नाकाम रहे। हालांकि भारतीय टीम भी 19वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर का फायदा नहीं उठा सकी और पहला हाफ 1-0 से अमेरिका के नाम रहा। दूसरे हाफ में भारत ने बेहतरीन वापसी की। 31वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर को रानी रामपाल ने गोल में बदलकर भारत को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।

भारत ने इस तरह तीसरे क्वॉर्टर का समापन 1-1 की बराबरी के साथ किया। चौथा और निर्णायक दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम हो गया। 47वें मिनट में भारत को छठा पेनाल्टी कॉर्नर मिला जो बेकार चला गया। हालांकि भारतीय खिलाड़ियों ने अपना आक्रमण जारी रखा। मुकाबले में इसके बाद और कोई गोल नहीं हो सका और भारत ने अमेरिका को ड्रॉ पर रोककर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com