Thursday , January 9 2025

माओवादियों के बंद से रेलवे को पहुंचा 12 करोड़ का नुकसान

trenजगदलपुर। नक्सलियों के राज्योत्सव का विरोध और इसके बाद ओडि़शा के मलकानगिरी में हुए एनकाउंटर के खिलाफ नक्सलियों के बंद का व्यापक असर रेलवे पर देखने को मिला है।

कुमारसांडरा के निकट पुल की मरम्मत के लिए लिया गया मेगा ब्लाक भी 5 घंटे से बढक़र 30 घंटे तक पहुंच गया। यहां एक दुर्घटना के चलते क्रेन पटरी से उतर गई और मरम्मत में लंबा समय लग गया। इन सबके चलते रेलवे को लगभग 12 करोड़ रुपए से ज्यादा की चपत लगी है।

छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना दिवस पर होने वाले राज्योत्सव का विरोध नक्सलियों ने इस साल भी किया, जिसके चलते एहतियात के तौर पर किरंदुल से विशाखापटनम के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को जगदलपुर स्टेशन पर ही रोक दिया गया था, जिससे दंतेवाड़ा और बैलाडिला की ओर जाने वाले यात्रियों को आगे का सफर सडक़ मार्ग से पूरा करना पड़ा।

इस ट्रेन से बड़ी संख्या में मरीज व अन्य लोग इलाज के लिए विशाखापटनम जाते हैं, ऐसे लोगों को भी जगदलपुर तक सडक़ मार्ग से लाना पड़ा। नक्सलियों के बंद और पुल की मरम्मत के बाद अंतत: चार दिनों बाद शुक्रवार की शाम विशाखापटनम से आने वाली पैसेंजर को किरंदुल के लिए रवाना किया गया, जिससे यात्रियों को राहत मिली।

स्टेशन मास्टर जॉन कुजूर ने बताया कि पुल की मरम्मत का काम गुरुवार की रात को पूरा कर लिया गया है। इस मार्ग पर ट्रेन का परिचालन पूर्ववत शुरु हो गया है। मालगाडिय़ों के बंद रहने से रोज पांच करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है।

रेल सेवा के तीन दिनों तक ठप रहने के चलते रोजाना रेलवे को किराये का ही करीब 5 करोड़ रुपए का नुकसान रोज उठाना पड़ा है। इन दिनों हर दिन 12 से 15 रेक लौह अयस्क विशाखापटनम की ओर भेजा जा रहा है। नक्सलियों के बंद के कारण पूर्व में किरंदुल-बचेली से जगदलपुर के बीच रात्रि में मालगाडिय़ों का परिचालन बंद रखा गया था।

बचेली से विशाखापटनम तक एक रेक का किराया रेलवे 40 लाख रुपए वसूल करता है, जबकि बचेली से जगदलपुर के बीच यह किराया 14 लाख रुपए होता है।

तीन दिनों तक मालगाडिय़ों के न चलने से यह नुकसान 12 करोड़ से ऊपर का हो गया है। बड़े काकलूर ओर कुमारसांडरा के बीच पुल क्रमांक 962 की मरम्मत के लिए बुधवार को दोपहर से शाम 5 बजे तक के लिए मेगा ब्लाक लिया गया था।

इस दौरान मरम्मत के लिए गई क्रेन पटरी से उतर गई थी, जिसके बाद इसे सुधारने में लंबा समय लग गया। मरम्मत के बाद किसी तरह रेलवे ने गुरुवार की देर रात 10 बजे के बाद इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन शुरु कर दिया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com