Thursday , December 5 2024

मानसून सत्र में उठेगा आईएएस थेटे का मामला

unnamed (2)भोपाल। कांग्रेस सोमवार से शुरू हो रहे बारह दिवसीय विधानसभा के मानसून सत्र में सदन की दस बैठकों के दौरान किसी भी दिन आईएएस अफसर रमेश थेटे और शशि कर्णावत से जुड़े मामले उठाएगी। प्रशासनिक सेवा के अम्बेडकर वादी अधिकारी श्री थेटे को लगता है कि भाजपा की सरकार में उसके साथ न्याय नहीं किया जा रहा है। वहीं शशि कर्नावत के स्वर भी अपने साथी अधिकारी के साथ मिले हुए हैं। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को साढ़े 12 बजे से होने वाली विधायक दल की बैठक में सत्र की रणनीति पर चर्चा होगी। इस संबंध में कार्यवाहक नेता प्रतिपक्ष बाला बच्चन ने बताया कि सदन में सरकार को घेरने के मुद्दों में आरक्षण का मामला भी शामिल है। सरकार अनुसूचित जाति-जनजाति के बैकलॉग पद भरने के लिए विशेष भर्ती अभियान चला रही है, लेकिन इसके बाद भी प्रदेश में अब तक 10 हजार से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। वहीं आईएएस अफसर रमेश थेटे और शशि कर्णावत के साथ दुर्भावनापूर्ण व्यवहार हो रहा है। थेटे को सचिव होने के नाते अधिकार मिलने चाहिए, पर ऐसा नहीं हुआ। इसको लेकर सदन में जवाब मांगा जाएगा। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस इस पर ध्यानाकर्षण लाने की तैयारी में है। इसके अलावा इस मानसून सत्र में कांग्रेस सिंहस्थ, बांध टूटने, फसल बीमा, जैसे तमाम मुद्दों को लेकर सदन में सरकार को घेरेगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com