गाजीपुर। प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर जम कर हमला बोला। मौका था शुक्रवार को गाजीपुर की मुहम्दाबाद तहसील में हुई भाजपा की परिवर्तन यात्रा का।
मौर्या ने कहा कि नोटों पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद उनको नींद नहीं आ रही क्योंकि उन्हें नोटों से वोट खरीदने का मौका अब नहीं मिलेगा। ये नेता पैसे के बल पर गुण्डई और जमीनों पर कब्जा करने और बुथों पर कब्जा करने का काम करते थे।
नोट से वोट की माला बनाने का माया का सपना अब सपना ही रहेगा। मौर्या इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने कहा कि सारे बेईमान व भ्रष्ट नेता व अधिकारी परेशान है कि ये क्या हो गया। मोदी जी गरीबों के नेता है।
जिन्होंने तिजोरीयां भर ली थीं उनके नोटों को कागज का टुकड़ा बना दिया। केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश के जन नेता है।
गरीबों की सेवा का प्रण लिया है। परिवर्तन यात्रा के सैलाब से यह पता चलता है की यह विजय यात्रा बनने जा रही है। यूपी में बीजेपी की 300 सीटें मिलने जा रही हैं और सपा, बसपा मुक्त सरकार बनने जा रही है।