Wednesday , October 9 2024

मायावती ने पीएम मोदी से की गौरक्षकों के खिलाफ ‘कडी कार्रवाई’ की मांग

download (9)नई दिल्ली। बसपा प्रमुख मायावती ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा कि गाय रक्षा के नाम पर दलितों पर हमला करने में संलिप्त लोगों के खिलाफ ‘‘कडी कार्रवाई’’ सुनिश्चित की जाए न कि सिर्फ सहानुभूति दिखाएं। मायावती ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हाल में आंध्रप्रदेश में दो दलितों पर अत्याचार हुआ और उनकी हालत बहुत गंभीर है।’’ बसपा सुप्रीमो ने कहा, ‘‘मैं केंद्र और खासकर प्रधानमंत्री को बताना चाहता हूं कि दलितों के खिलाफ हमले के मुद्दे पर सरकार को महज दलितों से सहानुभूति नहीं दिखानी चाहिए। इन मामलों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की जरुरत है।’’ पुलिस के मुताबिक ‘गोरक्षकोंश् के एक समूह ने मंगलवार को पूर्वी गोदावरी जिले में गाय की चमडी निकालने के लिए कथित तौर पर दो दलितों की पिटाई की। बिजली का करंट लगने से गायों की मौत हुई थी। घटना आंध्रप्रदेश के अमलापुरम के जानकीपेटा की है। पुलिस के मुताबिक बिजली का करंट लगने से गायों के मरने के बाद मालिक ने उन्हें दफनाने से पहले दो दलित भाईयों से जानवर की खाल निकलवाई ।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com