केरल/नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले की कार से कुचल कर एक 62 साल के स्कूटर सवार की मौत हो गई है। बुधवार सुबह करीब 10 बजे केरल में मैन अलप्पुझा के पास यह हादसा हुआ। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर सड़क हादसे पर दुख जताया है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल के बुलावे पर केरल में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। कांग्रेस नेताओं के अनुसार ज्योतिरादित्य अपनी फार्चुनर कार से कोचीन से अलेप्पी कार्यक्रम स्थल की ओर जा रहे थे, तभी रॉन्ग साइड से आ रहा एक स्कूटर सवार उनकी कार से टकरा गया। फिलहाल सिंधिया सुरक्षित हैं और उन्होंने हादसे के बाद पुलिस को सूचित कर दिया है। घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।