नई दिल्ली। हाल ही में सुरक्षा बलों द्वारा उत्तरी कश्मीर से पकड़ा गया पाकिस्तानी आतंकी बहादुर अली उर्फ सैफुल्लाह ने एनआईए से पूछताछ के दौरान एक सनसनीखेज खुलासा किया है। आज एनएआई ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में बहादुर के कबूलनामे वाला वीडियो दिखाया गया। जिसमें वह कह रहा है कि कैसे उसे ट्रेनिंग देकर कश्मीर भेजा गया। बहादुर ने कहा कि मेरा नाम बहादुर अली है। हिंदुस्तान की फौज जुल्म करती है। जमात उद दावा ने मुझे मुजफ्फराबाद में ट्रेनिंग दिलाई और कश्मीर भेजा। पाकिस्तान फौज के लोगों ने मुझे ट्रेनिंग दी। कंपास, गूगल मैप से मुझे ठिकाने की जानकारी दी गई। 2014 में मुझे ट्रेनिंग दी गई।
अली ने बताया कि उसे पाकिस्तानी सेना के लोगों ने ट्रेनिंग दी थी। पूछताछ में उसने बताया कि वह कश्मीर के हालात का फायदा उठाना चाहता था। उल्लेखनीय है कि पकड़े जाने के बाद अली ने बताया था कि उसे 15 अगस्त के मौके पर कश्मीर में हमले करने के लिए भेजा गया था। पूछताछ में उसने बताया था कि वह पाकिस्तान का रहने वाला है और उसे आतंकी संगठन लश्करे तैयबा ने कश्मीर में फिदायीन हमलों के लिए भेजा है। कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना ने मुठभेड़ में जहां चार आतंकियों को मार गिराया था तो वहीं बहादुर अली उर्फ सैफुल्लाह को जिंदा पकड़ा था। अब यही बहादुर अली पाक के काले चिट्ठों को फिर से खोल रहा है।