चंडीगढ़। हरियाणा में चरखी दादरी के गांव ढाणी फौगाट में शराब की ठेकेदारी को लेकर चल रहे विवाद में बुधवार सुबह एक शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को दर्जनभर युवकों ने सुबह करीब 6 बजे उस वक्त अंजाम दिया, जब वह मंदिर जा रहा था। बताया जा रहा है कि मृतक युवक एक शराब ठेकेदार की हत्या के मामले में हाल में जमानत पर चल रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 4-5 साल पहले गांव कासनी के रहने वाले शराब ठेकेदार संदीप का 10-12 लोगों ने मर्डर कर दिया गया था। इस मामले में गांव ढाणी फौगाट के खिलावन चंद समेत कई लोगों को सजा हो चुकी है। इसके बाद करीब सालभर पहले खिलावन चंद जमानत पर आया था। जमानत पर आने के बाद खिलावन चंद भी शराब का ठेकेदार बन गया, लेकिन वह यहां अपने गांव में नहीं रहकर राजस्थान के झुंझनू में रहता था। हाल ही में शिवरात्रि के मौके पर करीब सप्ताहभर पहले अपने गांव ढाणी फौगाट लौटा। कांवड़ लाने के बाद वह रोज सुबह गांव के मंदिर में जाकर पूजा करता था। इसी के चलते बुधवार सुबह करीब 6 बजे भी वह मंदिर जा रहा था। इससे पहले कि खिलावन चंद मंदिर पहुंचता, अचानक एक जीप में सवार हो 10-12 हथियारबंद युवक आए और आते ही खिलावन चंद पर गोलियों की बौछार कर दी। बताया जाता है कि एक व्यक्ति जीप को चालू खड़ी करके रखे हुए था, जबकि बाकी सभी मिलकर गोलियां चला रहे थे। वारदात में खिलावन चंद की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं आरोपी फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।