लखनऊ। प्रवक्ता हरिशचन्द्र श्रीवास्तव ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर लगे आरोपों के जांच की मांग की है। श्रीवास्तव ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि बसपा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री तथा बसपा विधानमंडल दल के नेता रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती पर 2000 करोड़ रुपए बनाने तथा उनकी 50 कम्पनियों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसकी जांच सक्षम एजैंसी से कराई जानी चाहिए। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि बसपा सुप्रीमो के लम्बे समय तक सहयोगी रहे स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा लगाए गए येे आरोप अत्यन्त गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा मायावती पर लगाए गए आरोपों की जांच समक्ष और अधिकार सम्पन्न एजैंसी से होना श्रेयस्कर होगा ताकि सच से पर्दा उठ सके।