Wednesday , October 9 2024

मार्सिया सिबेले आओकी के साथ शादी के बंधन में बंधे पेले

14-300x297साओ पाउलो। ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले पिछले छह साल से अपनी प्रेमिका रही मार्सिया सिबेले आओकी के साथ शादी के बंधन में बंध गए। 75 वर्षीय पेले की यह तीसरी शादी है। इससे पहले पेले दो बार शादी कर चुके हैं जिनसे उन्हें पांच बच्चे हैं। पेले और आओकी 1980 के दशक में न्यूयार्क में मिले थे ले
किन 2010 में साओ पाउलो में एक एलेवेटर पर फिर से मुलाकात के बाद वे एक-दूसरे के करीब आए। आओकी अभी 42 वर्ष की है और व्यवसायी है। वह 2012 से ही पेले के साथ सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में दिखती रही हैं। यही नहीं हाल के वर्षों में जब पेले को अस्पताल जाना पड़ा तब भी आओकी उनके साथ रही। पेले ने कहा कि इस बार उन्हें जीवनभर के लिए सच्चा प्यार मिल गया है। पेले को दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में से एक माना जाता है। उन्होंने अपने करियर में 1363 मैच खेले और 1281 गोल किए। इसमें से 91 गोल उन्होंने ब्राजील की तरफ से किए

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com