रांची। चौथे वनडे में न्यूजीलैंड से मिले 261 रन के टारगेट के जवाब में भारत ने 42 ओवर में 241 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने भारत को 19 रनों से हराया। भारत कीवी के खिलाफ अपना 261 रनों का लक्ष्य पूरा नहीं कर सका। इस मैच में रहाणे ने अद्र्धशतक पूरा करते हुए 57 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं कोहली 45 और अक्षर पटेल 38 रन बनाकर आउट हुए।
इसके अलावा अमित मिश्रा 14, मनीष पांडे 12, धोनी और रोहित 11 रन बनाकर आउट हुए। अखिरी क्षणों में मैच काफी रोमांचक रहा। आखिरी पारी में उतरे उमेश और कुलकर्णी पर सभी की निगाहें टिकीं रहीं। लेकिन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। कुलकर्णी 25 और उमेश 7 रन बनाकर आउट हो गए।
इस मैच में विराट कोहली ने अपने 7500 ओडीआई रन पूरे कर लिए। वे दुनिया में सबसे तेजी से इतने रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। इसके साथ ही विराट वनडे हिस्ट्री में सबसे तेजी से 7500 रन बनाने वाले बैट्समैन बन गए हैं।
उन्होंने साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़कर ये उपलब्धि हासिल की। डिविलियर्स ने इतने रन बनाने के लिए 174 इनिंग खेली थी। इस मैच में 40वां रन बनाते ही उनके 7500 रन पूरे हो गए। इस मैच में विराट 45 रन बनाकर आउट हो गए।