नई दिल्ली: जिनसन जानसन ने पुरूषों की 800 मीटर, धर्मवीर ने 200 मीटर दौड़ और रंजीत माहेश्वरी ने तिहरी कूद में शानदार प्रदर्शन करते हुए रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यहां श्रीकांतीरवा स्टेडियम में चौथी इंडियन ग्रां प्री में सोमवार को जिनसन ने 800 मीटर दौड़ में एक मिनट 45.98 सेकंड का समय लेकर जीत हासिल की और ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया। वह इस स्पर्धा में एक मिनट 46 सेकंड से कम समय निकालने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। रियो के लिये क्वालिफिकेशन मार्क एक मिनट 46 सेकंड था। धर्मवीर ने 200 मीटर दौड़ में अपना राष्ट्रीय रिकार्ड सुधारा और ओलंपिक टिकट हासिल किया। धर्मवीर ने 20.45 सेकंड का समय लेकर गत वर्ष चीन के वुहान में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बनाये गए 20.66 सेकंड के अपने रिकार्ड में सुधार किया। इस स्पर्धा में ओलंपिक क्वालिफिकेशन मार्क 20.50 सेकंड था। राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता माहेश्वरी ने तिहरी कूद में 17.30 मीटर की छलांग लगाकर अरपिंदर सिंह के इस साल लखनऊ में बनाये गए 17.17 मीटर के रिकार्ड को तोड़ा। इस स्पर्धा में क्वालिफिकेशन मार्क 16.85 मीटर था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal