लखनऊ। बाप के हत्या को डेढ़ माह ही व्यतीत नहीं हुआ कि हत्यारोपी और उसके परिजन मुकदमें की पैरवी करने पर बेटे की हत्या की धमकी दे रहे है। पीडि़त तीन दिनों से एसएसपी कार्यालय का चक्कर लगा रहा हैए लेकिन कार्यालय में एसएसपी मंजिल सैनी के मौजूद नहीं होने पर वह शिकायत प्रकोष्ठ कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया। बंथरा थाना क्षेत्र के ग्राम बंथरा निवासी धीरज कुमार मौर्या के पिता अशोक कुमार मौर्या की हत्या छह जून 2016 को हुई थी। इस मामले में धीरज ने बंथरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने हत्यारोपी अंकुर मौर्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वर्तमान में अंकुर जेल में बंद है। जबकि इसके साथ नामजद हुए अंकुर के पिता शिव विशालए अंकुर के चाचा अंकित मौर्यए कमल किशोरए नन्द किशोरए विमल किशोर फरार चल रहे है। धीरज के मुताबिक अंकुर के परिजन मुकदमें की पैरवरी करने पर जान से मारने की धमकी देते है।