रियो डी जेनेरियो । ओलंपिक मुक्केबाजी स्पर्धा के 56 किलोभार वर्ग में भारत के मुक्केबाज शिवा थापा क्यूबा के मुक्केबाज रोबिसी रेमिरेज करेजाना से हारकर बाहर हो गये हैं। रामीरेज ने एकतरफा मुकाबले में 3-0 से शिवा थापा को धूल चटा दी। रामीरेज को सभी निर्णायकों ने तीनों राउंड में पूरे अंक दिए और शिवा यह मुकाबला 25-30, 27-30, 27-30 से हार गए। इसके साथ ही शिवा का ओलम्पिक में सफर खत्म हो गया।