Wednesday , October 30 2024

मुख्तार अंसारी ने किया कौएद का सपा में विलय से इनकार

muलखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल सिंह यादव से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी ने मुलाकात की। आधे घंटे से ज्यादा चली मुलाकात के बाद मुख्तार ने कौमी एकता दल के सपा में विलय से इनकार कर दिया है।
भाजपा नेता कृष्णानन्द राय की हत्या में लखनऊ जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी ने विधानसभा सत्र के पहले सपा नेता शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात में कौमी एकता दल के समाजवादी पार्टी के विलय से जुड़े हर पहलुओं पर चर्चा हुई। वहीं विधानसभा सत्र के बाद मुख्तार अंसारी ने मीडिया से रूबरू होते हुए किसी प्रकार के विलय से इनकार कर दिया।
मुख्तार अंसारी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री शिवपाल और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से मुलाकात कर के गाजीपुर जनपद में बाढ़ की स्थिति पर चर्चा हुई है। वहीं अभी कौमी एकता दल का कोई विलय नही होने वाला है।
उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से लगातार ये समाचार चलाया गया है कि समाजवादी पार्टी में मुख्तार की पार्टी का विलय होने जा रहा है। यह गलत है लेकिन आगे चलकर विधानसभा चुनाव में सेक्युलर ताकतों के साथ गठबंधन किया जा सकता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com