लखनऊ। बाहुबली विधायक मुख़्तार अंसारी को बहुजन समाज पार्टी ने मऊ से प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इससे उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की राजनीति में हलचल मच गई है।
उल्लेखनीय है कि मुख्तार ने मंगलवार को बसपा महासचिव सतीश चंद्र से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही उनके बसपा में जाने के कयास लगाए जाने लगे थे।
मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल का कुछ महीनों पहले ही समाजवादी पार्टी में विलय हुआ था। मुख्तार की पार्टी के विलय का मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जोरदार विरोध किया था।
यहां तक कि अखिलेश यादव ने इस्तीफा देने तक की धमकी दे डाली थी, पर इसके बावजूद मुलायम सिंह यादव व शिवपाल यादव ने कौमी एकता दल का सपा में विलय करा दिया था।
सपा की कमान पूरी तरह से संभालने के बाद अखिलेश यादव ने अतीक अहमद व मुख्तार अंसारी जैसे बाहुबलियों को टिकट देने से साफ मना कर दिया था। इसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्तार किसी अन्य पार्टी से चुनाव लड़ेंगे या फिर अपने कौमी एकता दल से चुनाव लड़ेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal